Skip to Content

आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए निःशुल्क एयर एम्बुलेंस सुविधा!!!!

एयर एम्बुलेंस सेवा से मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज तक पहुंचाने की पहल
15 March 2025 by
THE NEWS GRIT

आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने और नागरिकों को उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराने के लिए 'पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा' निरंतर अपनी उपयोगिता सिद्ध कर रही है। हाल ही में, इस सेवा के माध्यम से मध्य प्रदेश के रीवा निवासी 66 वर्षीय महिला मरीज को दिल की गंभीर बीमारी के उपचार हेतु भोपाल से दिल्ली एयरलिफ्ट कर भर्ती कराया गया।

आपातकाल में त्वरित चिकित्सा सहायता

मरीज को 9 मार्च को सीने में दर्द और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत पर भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम का पता चला, जिसके चलते उन्नत चिकित्सा सहायता की आवश्यकता महसूस की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने जिला प्रशासन और संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं के सहयोग से एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था की। दिल्ली स्थित चिकित्सकों से समन्वय स्थापित कर मरीज को तुरंत शिफ्ट किया गया, जहाँ उनका आगे का उपचार जारी है।

एयर एम्बुलेंस सेवा के तहत निःशुल्क चिकित्सा परिवहन

मरीज के आयुष्मान कार्ड धारक होने के कारण इस सेवा का लाभ उन्हें निःशुल्क प्रदान किया गया। एयर एम्बुलेंस सेवा का संचालन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की देखरेख में किया गया, जिसमें सीएमएचओ भोपाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज हुरमाड़े एवं अन्य चिकित्सक शामिल थे। मरीज के अस्पताल से डिस्चार्ज से लेकर एयरलिफ्ट होने तक स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मौजूद रही।

प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक उन्नत चिकित्सा सुविधा

'पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा' का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में भी चिकित्सा आपात स्थिति में उच्च स्तरीय उपचार प्रदान करना है। यह सेवा कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी मरीजों को स्थिर कर उन्नत चिकित्सा केंद्रों तक पहुंचाने में सहायक होती है।

इसके अलावा, सड़क एवं औद्योगिक दुर्घटनाओं या प्राकृतिक आपदाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के लिए भी यह सेवा त्वरित उपचार हेतु हवाई परिवहन सुविधा प्रदान करती है। राज्य के भीतर या बाहर शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में गंभीर मरीजों को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से निःशुल्क पहुंचाया जाता है।

आयुष्मान कार्डधारियों एवं अन्य मरीजों के लिए लाभ

इस सेवा का सबसे बड़ा लाभ आयुष्मान कार्ड धारकों को मिलता है, जिन्हें राज्य के भीतर और बाहर स्थित सरकारी एवं आयुष्मान सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क परिवहन सुविधा मिलती है। वहीं, गैर-आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए राज्य के भीतर शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क सेवा उपलब्ध है, जबकि राज्य से बाहर के अस्पतालों में अनुबंधित दर पर सशुल्क सेवा प्रदान की जाती है।

​ (Source - PRO Bhopal)

in News
THE NEWS GRIT 15 March 2025
Share this post
Tags 
Our blogs
Archive