जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीसीसी) की बैठक मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी ने की। इस अवसर पर उन्होंने बैंकों को निर्देशित किया कि सभी बैंक अपने निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें, ताकि पात्रता पूरी करने वाले प्रत्येक इच्छुक लाभार्थी को समय पर बैंकिंग सुविधाओं एवं योजनाओं का लाभ मिल सके।
सीईओ श्री विवेक केवी ने कहा कि आजीविका मिशन, पीएमएफएई, केसीसी, सीसीएल प्रगति सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र आवेदकों को अधिक से अधिक ऋण प्रदान किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की बात कही। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि जो भी व्यक्ति आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे आना चाहता है, उसके आवेदन पर प्राथमिकता से विचार करें और नियमानुसार अधिकतम सहायता उपलब्ध कराएं।
बैठक में लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि पात्र एवं योग्य आवेदकों के ऋण स्वीकृति के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निष्पादन किया जाए। सीईओ ने कहा कि बैंकों को चाहिए कि वे लक्ष्य तय कर कार्य योजना के अनुसार शेष कार्य पूरे करें और बिना किसी उचित कारण के किसी भी आवेदन को अस्वीकार न करें। साथ ही बैंक में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ सहयोगात्मक एवं सकारात्मक व्यवहार अपनाएं।
उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए प्रेरित लोगों को सहायता देकर अन्य लोगों को भी आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करें। इस अवसर पर एलडीएम श्री सी.पी. सिंह समेत जिले के सभी बैंकों के प्रबंधक एवं जिला समन्वयक उपस्थित रहे।
(Source - PRO Sagar)