Skip to Content

छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी फिल्म से प्रेरित हुए मुख्यमंत्री!!!!!

फिल्म "छावा" को प्रेरणादायक बताते हुए मुख्यमंत्री ने की सराहना
18 March 2025 by
THE NEWS GRIT

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में बनी फिल्मों को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। इसी क्रम में उन्होंने 17वीं शताब्दी के वीर योद्धा छत्रपति संभाजीराव महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म "छावा" का विशेष शो ओपन थियेटर में देखा। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री घोषित किया है।

फिल्म "छावा" की जानकारी  फिल्‍म "छावा" 14 फरवरी 2025 में रिलीज़ हुई एक भारतीय हिंदी भाषा की ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। यह फिल्म मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक, छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जो शिवाजी सावंत द्वारा लिखित मराठी उपन्यास "छावा" से प्रेरित है।

विशेष शो में मुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य उपस्थित अशोका लेक व्यू परिसर में हुए इस विशेष प्रदर्शन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, मंत्री परिषद के सदस्य और कई जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने फिल्म की सराहना की और इसे प्रेरणादायक बताया।

ऐतिहासिक फिल्मों को मिलेगा प्रोत्साहन फिल्म के प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि "छावा" एक राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत प्रेरणादायक फिल्म है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार ऐसी ऐतिहासिक फिल्मों को प्रोत्साहन देगी, जो भारत के गौरवशाली अतीत से जनता को अवगत कराती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश के वीर शासकों और देशभक्तों के संघर्ष को प्रस्तुत करने वाले सिनेमा को राज्य सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।

छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को किया नमन मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और बलिदान को याद करते हुए कहा कि वे भी अपने पिता छत्रपति शिवाजी महाराज की भांति अत्यंत साहसी और राष्ट्रभक्त शासक थे। उन्होंने देश के प्रति अपनी निष्ठा और बलिदान से एक अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 300 वर्ष से भी पुराने इतिहास को सिनेमा के परदे पर जीवंत करने के लिए फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकार बधाई के पात्र हैं।

मध्यप्रदेश फिल्म नीति और प्रोत्साहन योजना मध्यप्रदेश सरकार फिल्मों के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए विशेष फिल्म नीति चला रही है। इस नीति के तहत राज्य में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों पर आधारित फिल्मों को वित्तीय सहायता और सुविधाएं दी जा रही हैं। फिल्म निर्माताओं को शूटिंग लोकेशन, कर रियायतें और अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं। सरकार का उद्देश्य है कि राज्य को फिल्म निर्माण के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित किया जाए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ऐतिहासिक और प्रेरणादायक फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार विशेष अनुदान और टैक्स में छूट जैसी सुविधाएं प्रदान करेगी, जिससे अधिक से अधिक निर्माता मध्यप्रदेश में फिल्में बनाने के लिए आकर्षित हों।

भारत की संस्कृति और विरासत का संरक्षण मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में भारत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अपनी संस्कृति और विरासत के संरक्षण के साथ विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी फिल्में भारतीय समाज में राष्ट्र प्रेम और गौरव का संचार करती हैं।

in News
THE NEWS GRIT 18 March 2025
Share this post
Tags 
Our blogs
Archive