लोगों के जीवन में नया प्रकाश लाने का काम कर रही राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना।!!
योजना का लाभ लेकर दुग्ध उत्पादन से आय में वृद्धि कर रही श्रीमती सुशीला यादव।
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के जीवन में नया प्रकाश लाने का काम किया है। यह योजना विशेष रूप लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसी योजना का लाभ लेकर दुग्ध उत्पादन से आय में वृद्धि कर रही श्रीमती सुशीला यादव जो पहले सिर्फ सीमित संसाधनों के साथ एक या दो पशुओं का दूध बेचकर एवं मजदूरी कर घर का गुजारा किया करती थी। अब एक सफल दुग्ध उत्पादक बन चुकी हैं।
जिले के ग्राम मैनपानी की रहने वाली श्रीमती सुशीला यादव ने सरकार की ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत ऋण लिया और अच्छी नस्ल के दुधारू पशु खरीद कर आज एक सफल दुग्ध उत्पादक बन चुकी हैं। वे बताती है कि उन्होंने अपने बेटे को व्यवसाय प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वंय के व्यवसाय शुरू करने के लिए कहा। प्रशिक्षण में दुधारू पशुपालन की जानकारी लेकर डेयरी का व्यवसाय शुरू किया।
श्रीमती यादव बताती है कि समूह से जुडने के पूर्व आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, एक या दो पशुओं का दूध बेचकर महीनें के 4000 रूपये से 5000 रूपये आमदनी हो जाती थी, उसी से घर का गुजारा होता था। जागरूकता, जानकारी और फंड का अभाव था। जब गायें दूध देना बंन्द कर देती तब मजदूरी से परिवार चलता था।
समूह से जुडने के बाद दीदी द्वारा सीसएल व सीआईफ राशि से लोन लिया गया, व अच्छी नस्ल के दुधारू पशु खरीदे गयें, पशुपालन की जानकारी लेकर के डेयरी व्यवसाय शुरू किया गया, व बेटी द्वारा कार्यालय में सीआरपी (बैक) का कार्य करना शुरू किया। वे बताती है कि उनके द्वारा गांव व शहर में दुध और दूध से बने प्रोटेक्ट उत्पादों का विक्रय शुरू किया प्रसंस्करण से ज्यादा कीमत प्राप्त होती परिवार में अब आमदनी के 3 साधन हो गये।
- The News Grit, 04/01/2025