Skip to Content

सागर में 8 करोड़ की लागत से बनेगा ऑडिटोरियम, भूमि पूजन समारोह सम्पन्न

3 March 2025 by
THE NEWS GRIT

1 मार्च सागर जिले के तिली चौराहे पर एक भव्य ऑडिटोरियम के निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के उपमुख्‍यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्‍ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनके कर-कमलों द्वारा इस महत्वाकांक्षी परियोजना की विधिवत शुरुआत की गई।

यह ऑडिटोरियम लगभग 11,000 वर्ग फीट क्षेत्र में बनाया जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत 8 करोड़ रुपये है। इस भवन में 350 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसे मुख्य रूप से सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु निर्मित किया जा रहा है।

ऑडिटोरियम की विशेषताएँ

  • विशाल मंच (स्टेज)
  • ग्रीन रूम एवं चेंजिंग रूम
  • पुरुषों एवं महिलाओं के लिए पृथक सुविधाएँ
  • पार्किंग की समुचित व्यवस्था
  • बाहरी सौंदर्यीकरण एवं आकर्षक डिज़ाइन
  • निर्माण कार्य नगर निगम द्वारा संचालित

कल्‍पधाम के डायरेक्‍टर श्री पुरूषोत्‍तम चौरसिया ने उपमुख्‍यमंत्री राजेन्‍द्र शुक्‍ला का स्‍वागत किया। इस समारोह में प्रमुख रूप से विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता जैन, सागर शहर जिलाध्‍यक्ष श्‍याम तिवारी,  जिला पंचायत अध्‍यक्ष हीरा सिंह राजपूत,कलेक्टर संदीप जी.आर, सागर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार सहवाल, नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, तिली पार्षद मनोज चौरसिया, कल्‍पधाम ग्रुप के सभी सदस्‍य तथा अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

राजेंद्र शुक्‍ला जी का उद्बोधन

मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र शुक्‍ला ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव द्वारा प्रत्येक जिले के विधायकों को विशेष निधि के रूप में 15 करोड़ रुपये आवंटित किए जाने की जानकारी दी। सागर के विधायक ने इस राशि में से 8 करोड़ रुपये इस ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए दिए हैं। इसके अतिरिक्त, भविष्य में इसके अलावा एक और ऑडिटोरियम बनाए जाने की भी योजना है।

उन्होंने नगर निगम आयुक्त से तिली चौराहे से गिरधारीपुरम होते हुए नए आर.टी.ओ को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में हो रही देरी पर प्रश्न किया। जवाब में आयुक्त ने बताया कि संबंधित ठेकेदार को बदल दिया गया है और अब कार्य तीव्र गति से जारी है जिससे सड़क का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

सागर के विकास पर जोर

श्री शुक्‍ला जी ने कहा कि सागर अब उस दौर से बाहर आ चुका है जब विकास की गति धीमी थी। अब सागर एक स्मार्ट सिटी के रूप में उभर रहा है और आने वाले समय में इसे और विकसित किया जाएगा। उन्होंने नगरवासियों से शहर की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार इंदौर कुछ वर्षों से स्वच्छता में प्रथम स्थान पर बना हुआ है, उसी प्रकार सागर को भी स्वच्छता के मामले में आगे लाना संभव है। सरकार अवसंरचना (इन्फ्रास्ट्रक्चर) उपलब्ध करा सकती है, लेकिन उसे स्वच्छ रखना हम सभी  नागरिकों की भी जिम्मेदारी है।

अपने संबोधन के अंत में उन्होंने ‘जय हिंद’ का नारा लगाते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया।

यह ऑडिटोरियम सागर की सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को नए आयाम प्रदान करेगा एवं शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

in News
THE NEWS GRIT 3 March 2025
Share this post
Tags 
Our blogs
Archive