Skip to Content

श्री नर्मदेश्वर शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन, कल्पधाम ग्रुप ने लिखा आध्यात्म का नया अध्याय!!

14 January 2025 by
THE NEWS GRIT

सागर शहर के पथरिया स्थित ‘‘ कल्पधाम ओम एन्क्लेव कॉलोनी’’ में दिनांक 13 जनवरी 2025

को श्री नर्मदेश्वर शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।


इस धार्मिक आयोजन के माध्यम से कल्पधाम ग्रुप ने समाज में धार्मिकता और आपसी सद्भाव

का संदेश दिया। आयोजन के दौरान कल्पधाम ग्रुप के निर्देशक अंकुर चौरसिया ने बताया कि

आधुनिकता के इस युग में हमें हमारी बुनियादी संस्कृति के महत्व और वैज्ञानिकता को समझते

हुए सनातन मूल्यों को जीवन में अपनाना चाहिये। कल्पधाम  ग्रुप अपनी इस नवीनतम रहवासी

परियोजना ओम एन्क्लेव के परिसर में भव्य मंदिर निर्माण के माध्यम से अपने सामाजिक एवं

धार्मिक उत्तरदायित्व का निर्वाहन कर रहें हैं। इस आयोजन में सभी धर्म प्रेमी बंधुओं के लिये

भोजन एवं भंडारे की व्यवस्था भी की गई।


इस धार्मिक आयोजन में कल्पधाम परिवार के साथ-साथ नगर के प्रतिष्ठित धर्मप्रेमियों

ने पुण्य-लाभ अर्जित किया। मुख्यतः सुनील जैन (पूर्व विधायक, देवरी),प्रदीप लारिया (विधायक

,नरयावली) ,रमेश चौरसिया ,पुरूषोत्तम चौरसिया ,अंकुर चौरसिया  (निर्देशक ,कल्पधाम गु्रप),

सूर्यप्रकाश शर्मा ,पुनीत शर्मा ,नितिन यादव,राजेश दुबे ,राजकमल केशरवानी आदि इस आयोजन

में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


in News
THE NEWS GRIT 14 January 2025
Share this post
Tags 
Our blogs
Archive