जमुनिया चिखली स्कूल में हेल्थ केयर शिक्षा: डॉक्टरों की टीम द्वारा सीपीआर, वाइटल साइन और दवाइयों की जानकारी प्रदान की गई!!
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिया चिखली में व्यावसायिक शिक्षा हेल्थ केयर के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें देवरी से आई एक उत्कृष्ट डॉक्टरों की टीम ने विद्यालय के छात्रों को विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी। इस सत्र में छात्रों को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रेससिटेशन), वाइटल साइन, स्टेथोस्कोप, नेबुलाइजर आदि के उपयोग और महत्व के बारे में बताया गया।
डॉक्टर राहुल बरोलिया ने छात्रों को सीपीआर का सही तरीका बताया, ताकि किसी आपातकालीन स्थिति में जब मेडिकल सहायता उपलब्ध नहीं हो, तब लोगों की जान बचाई जा सके। वहीं, डॉ. रुपेश राजपूत ने वाइटल साइन और धमनी-शिरा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉक्टर राजेश पटेल और फार्मासिस्ट डॉक्टर गोविंद वर्धिया ने दवाइयों के बारे में बताया और उनके उपयोग की विधि को समझाया। छात्रों को विभिन्न दवाइयों के रूप, जैसे कि टैबलेट, कैप्सूल, सिरप आदि, के संरक्षण और सुरक्षा के तरीके भी समझाए गए।
इस सत्र में छात्रों ने भी सीपीआर का प्रदर्शन किया। कक्षा 12वीं के छात्र कृष्णा कुमार यादव, कक्षा 11वीं की प्रतीक्षा विश्वकर्मा, और कक्षा 9वीं के हेमराज विश्वकर्मा ने सीपीआर करने का अभ्यास किया और इसे शिक्षक और डॉक्टरों के सामने प्रदर्शित किया।
इसके अतिरिक्त, हेल्थ केयर यूनिट की नर्सिंग स्टाफ डॉ. रेखा कुर्मी द्वारा छात्रों को नियमित रूप से हेल्थ केयर के पाठ पढ़ाए जाते हैं और सिलेबस पूरा किया जाता है। आज के इस विशेष सत्र का समापन संस्था की प्राचार्य श्री भारत से परिहार द्वारा समस्त डॉक्टरों और स्टाफ का आभार व्यक्त कर किया गया। शाला के वरिष्ठ शिक्षक श्री अरुण कुमार दुबे, श्री संजय तिवारी और श्री ओम नारायण सिंह ठाकुर ने भी सभी डॉक्टरों के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके अलावा, लैब टेक्नीशियन श्री इंद्रपाल लोधी ने छात्रों को हेल्थ केयर सामग्री के उपयोग और सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।
इस प्रकार, यह कार्यक्रम शाला के छात्रों के लिए न केवल एक सीखने का अवसर था, बल्कि उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जीवन बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
- The News Grit, 24/12/2024