सागर (म.प्र.) प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया बुजुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) छात्रा इकाई द्वारा ग्राम पंचायत सिरोंजा में सात दिवसीय पूर्णकालिक आवासीय विशेष शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया। यह शिविर दिनांक 02 मार्च से 08 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास के साथ-साथ महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकार, समानता और सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाना है।
शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं द्वारा सरस्वती वंदना और लक्ष्य गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई। अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानपूर्वक किया गया।
शिविर की रूपरेखा और उद्देश्य
शिविर की कार्यक्रम अधिकारी एवं संचालिका डॉ. रश्मि यादव ने सात दिवसीय विशेष शिविर की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय के साथ जुड़कर सामाजिक चेतना, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जागरूकता और सरकारी योजनाओं की जानकारी का प्रसार करना है।
अतिथियों के प्रेरणादायी विचार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के डायरेक्टर श्री आदित्य प्रखर तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा,
"राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा का उत्तम माध्यम है, जो विद्यार्थियों में राष्ट्र सेवा की भावना को प्रबल करती है। NSS का मूल मंत्र 'नॉट मी बट यू' हमें स्वयं से पहले दूसरों की सेवा करने के लिए प्रेरित करता है।"
विशिष्ट अतिथि एवं महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. दिव्या गुरु ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा,
"जैसे सूर्य पूरे जग को प्रकाश देता है, वैसे ही NSS की स्वयंसेविकाएं भी समाज को जागरूकता और सेवा के प्रकाश से प्रकाशित करें। यह योजना विद्यार्थियों को समाज की समस्याओं की पहचान कर, उनके समाधान में भागीदार बनने की प्रेरणा देती है।"
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. सी. जैन ने भी अपने उद्बोधन में स्वयंसेविकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा,
"राष्ट्रीय सेवा योजना समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का सशक्त माध्यम है। स्वयंसेविकाएं आसपास के क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें।"
संचालन एवं आभार
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रश्मि यादव द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन स्वयंसेविका श्रद्धा राजपूत ने अतिथियों एवं उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित कर किया।
शिविर की आगे की गतिविधियां
आगामी सात दिनों में स्वयंसेविकाएं ग्राम सिरोंजा में स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण कार्यशालाएं, शासकीय योजनाओं की जानकारी, वृक्षारोपण एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों के साथ सक्रिय सहभागिता करेंगी।
यह शिविर न केवल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का अवसर है, बल्कि ग्रामीण समाज में जागरूकता और विकास की नई किरण फैलाने का भी माध्यम बनेगा।
(Source – PRO Sagar)