Skip to Content

रानी दुर्गावती महाविद्यालय में दो दिवसीय रोजगारपरक कार्यशाला का आयोजन

8 मार्च 2025 by
THE NEWS GRIT

रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा इको क्लब द्वारा दो दिवसीय रोजगार परख कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण नियोजन द्वारा समन्वय संगठन भोपाल के मार्गदर्शन द्वारा किया गया।


कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को हर्बल कैंडल ,पेपर बैग , हर्बल लिपस्टिक एवं दोना पत्तल बनाने की ट्रेनिंग रिसोर्स पर्सन डॉक्टर श्रुति गौतम द्वारा दी गई। कार्यशाला के दौरान प्राचार्य डॉक्टर एल एल घोरमारे द्वारा हर्बल प्रोडक्ट एवं पेपर बैग की महत्ता के साथ-साथ वर्कशॉप की महत्ता को बताया गया।

आइक्यूएसी इंचार्ज डॉ. अरुण कुमार वैद्य द्वारा पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला के महत्व को उजागर किया गया। इको क्लब इंचार्ज डॉ.जयश्री सूर्यवंशी द्वारा पेपर बैग के पर्यावरण पर पढ़ने वाले प्रभावो की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम के संयोजक एवं मंच संचालक डॉ. शिवकुमार कौरव द्वारा कैंडल ,पेपर बैग एवं हर्बल लिपस्टिक का जीवन तथा पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया।


कार्यक्रम में इको क्लब लाइफ शपथ संयोजक डॉ. शिव कुमार कौरव द्वारा करवाई गई। कार्यक्रम के दौरान डॉ. शोभा शर्मा  के साथ समस्त स्टाफ एवं कर्मचारियो की उपस्थित रही , साथ ही साथ विशेष रूप से लैब टेक्नीशियन नीतीश गौतम ,ज्वाला सिंह मर्सकोले एवं राजा तिवारी की सहभागिता रही। विद्यार्थियों ने इस दो दिवसीय रोजगार परख कार्यशाला से अत्यंत महत्वपूर्ण कौशल विकास तथा आर्थिक लाभ कमाने के गुण सीखें।

in News
THE NEWS GRIT 8 मार्च 2025
Share this post
Tags 
Our blogs
Archive