"रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा द्वारा कॉलेज चलो अभियान का सफल आयोजन, नई शिक्षा नीति और उच्च शिक्षा के महत्व पर छात्र-छात्राओं को दी गई जानकारी"
रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा द्वारा मप्र उच्चशिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एल. एल. घोरमारे के मार्गदर्शन मे कॉलेज चलो अभियान के तहत दल प्रभारी डॉ जयश्री सूर्यवंशी, सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र , डॉ श्रुति गौतम,वनस्पति शास्त्र , डॉ स्वेता देशमुख प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा सी एम राइस स्कूल परसवाड़ा में उपस्थित होकर कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालय में उपस्थित कला संकाय, विज्ञान संकाय, कृषि संकाय के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया, संचालित नई शिक्षा नीति 2020, महाविद्यालय से जुड़े समस्त महत्वपूर्ण बिंदुओं, छात्रवृत्ती योजनाओं एवं समस्त कार्य प्रणाली से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया साथ ही छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को महाविद्यालय विजिट के लिए आमंत्रित किया गया।
दल प्रभारी डॉक्टर जयश्री सूर्यवंशी द्वारा कॉलेज की विभिन्न छात्रवृतियां सुविधा एवं रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम क्रीड़ा एवं अन्य रोचक जानकारियां प्रदान की गई।डॉक्टर श्वेता देशमुख द्वारा उच्च शिक्षा का महत्व एवं नई शिक्षा नीति की जानकारी प्रदान की गई। परसवाड़ा कॉलेज की आधारभूत संरचना तथा उच्च शिक्षा की संरचना की जानकारी डॉक्टर श्रुति गौतम द्वारा दी गई।अभियान के समापन के साथ ही आमंत्रण पत्र प्रदान किया गया डॉ जय श्री सूर्यवंशी, डॉ श्रुति गौतम एवं डॉक्टर श्वेता देशमुख द्वारा स्कूल प्रभारी प्राचार्य श्री ठाकरे सर एवं समस्त स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के लैब टेक्नीशियन राजा तिवारी एवं प्रियंका के साथ-साथ स्कूल के समस्त स्टाफ एवं स्टूडेंट की सहभागिता रही

