रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा वनस्पति विभाग एवं इको क्लब एनवायरनमेंट एजुकेशन प्रोग्राम एम आईं सी सी न्यू दिल्ली के के तत्वाधान में दिनांक 04.03.2025 को एनवायरनमेंट एवं अवेयरनेस शीर्षक पर ऑनलाइन क्विज Competition का आयोजन किया गया।
इस कंपटीशन के जरिए विद्यार्थी ने एनवायरमेंट प्रदूषण और इसके रोकथाम के बारे में जानकारी ली। प्राचार्य डॉक्टर एल एल घोरमारे द्वारा बच्चों को क्विज के लिए शुभकामनाएं दी गई तथा आईं क्यू ए सी इंचार्ज डॉक्टर अरुण वैद्य द्वारा बच्चों को क्विज का महत्व समझाया गया।
डॉ जयश्री सूर्यवंशी इको क्लब इंचार्ज द्वारा विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई ।ऑनलाइन क्विज में प्रथम स्थान निखिल वाहने द्वितीय स्थान अंजलि डहाटे तथा तृतीय स्थान दीपिका बिसेन को प्राप्त हुआ ,डॉक्टर शिव कुमार कौरव एवं डॉ श्रुति गौतम इको क्लब सदस्यों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा का संचालन किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं स्टूडेंट ने अपनी सहभागिता दी।