Skip to Content

रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा वनस्पति विभाग एवं इको क्लब एनवायरमेंट एजुकेशन प्रोग्राम एम आई एफ सी सी न्यू दिल्ली के तत्वाधान में हेल्दी फूड फेस्टिवल का आयोजन

28 जनवरी 2025 by
THE NEWS GRIT

रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा वनस्पति विभाग एवं इको क्लब एनवायरमेंट एजुकेशन प्रोग्राम  एम आई एफ सी सी न्यू दिल्ली के तत्वाधान में दिनांक 27.1.2025 को हेल्दी फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया l

 इस कार्यक्रम मे कार्यक्रम संयोजक डॉ. जयश्री सुर्यवंशी  विभागाध्यक्ष वनस्पति विभाग,डॉ श्रुति गौतम सह संयोजक, डॉ. शिव कुमार कौरव आयोजक सचिव, डॉ. शोभा शर्मा आयोजक सचिव,  नीतीश गौतम एव राजा तिवारी की महती भूमिका रही l

इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों द्वारा 21हेल्दी फूड स्टॉल लगाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री मधु भगत जी द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया तथा शुभकामनाएं दी गई जन भागीदारी अध्यक्ष  निरख राम अमुले जी द्वारा आनंद मेले का विद्यार्थी जीवन में महत्व पर विचार रखें। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉक्टर एल एल घोरमारे द्वारा इको क्लब की विशेषताओं को बताया गया। IQAC प्रभारी डॉ. अरुण वैद्य द्वारा विद्यार्थियो को पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम  संयोजक डॉक्टर जयश्री सूर्यवंशी द्वारा पौष्टिक भोजन के  महत्व तथा उसके मानव शरीर पर पड़ने  वाले प्रभावों को बताया गया। डॉक्टर शिवकुमार कौरव द्वारा विद्यार्थियों को इंस्टॉल मैनेजमेंट के गुण सिखाए गए एव कार्यक्रम की सहसंयोजक  श्रुति गौतम द्वारा पारंपरिक व्यंजन की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ शोभा शर्मा द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. डी सी राठौर द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के विद्यार्थियों सहित सभी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही स्लॉट में प्रथम स्थान संजय चौरे द्वितीय स्थान राजा बिसेन एवं मोहित को और तृतीय स्थान दुर्गा देवी अजीत ने प्राप्त किया। आनंद मेले में विभिन्न स्कूलों व महाविद्यालय से आए छात्रों ने ₹15000 का आर्थिक लाभ प्राप्त किया

in News
THE NEWS GRIT 28 जनवरी 2025
Share this post
Tags 
Our blogs
Archive