Skip to Content

शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा द्वारा नेचर कैंप का आयोजन

15 फ़रवरी 2025 by
THE NEWS GRIT

दिनांक 13 फरवरी को रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा,  इको क्लब द्वारा प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम (ई.ई.पी.) के अंतर्गत पर्यावरण नियोजन द्वारा समन्वय संगठन (इप्को) भोपाल के मार्गदर्शन द्वारा किया गया| प्राकृतिक भ्रमण की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एल एल घोरमारे एवं आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ ए के वैद्य द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर की गई।

उक्त प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के 48 विद्यार्थीयो के साथ प्राध्यापको की एक टीम ईको क्लब प्रभारी डॉ जयश्री सूर्यवंशी सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र के नेतृत्व में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, मंडला रवाना हुई।

पर्यावरण जागरूकता तथा प्रकृति के अनुभव साझा करने के लिए विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश के सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यान, कान्हा  राष्ट्रीय उद्यान एवं प्राकृतिक झरना गिघली घोघरा तथा बफर जोन में स्थित नरना नेचर ट्रेल  का भ्रमण कराया गया।

 भ्रमण की शुरुआत नरना नेचर ट्रेल से की गई जिसमें रेंज ऑफिसर श्रीमती संध्या देशकर द्वारा बच्चों को नेचर ट्रेल में वन्य जीव संरक्षित करने, प्राकृतिक बांध बनाने और जंगल को सुरक्षित रखने संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।  सरेखा फॉरेस्ट गार्ड श्री मनोज भंसत द्वारा नेचर ट्रेल में पग मार्ग और बर्ड वाचिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, कैंप श्रमिक श्री प्रकाश के द्वारा जंगल भ्रमण एवं जंगली पेड़ पौधों की जानकारी साझा की गई।


 नेचर कैंप के बाद अगले भ्रमण में विद्यार्थियों को कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के खटिया गेट में उपस्थित म्यूजियम एवं वन रिजॉर्ट का भ्रमण श्री लकी यादव द्वारा कराया गया। प्रकृति के बीच ही विद्यार्थियों में फोटोग्राफी प्रतिस्पर्धा करवाई गई । विद्यार्थियों ने एक दिवसीय प्राकृतिक भ्रमण में प्रकृति के साथ-साथ वन्य प्राणी (वाइल्ड लाइफ) के सम्बन्ध में रोचक जानकारी को अनुभव करने की कोशिश की। इस प्रकृति भ्रमण में डॉ. शिवकुमार कौरव वनस्पति शास्त्र, डॉ. श्रुति गौतम वनस्पति शास्त्र तथा श्री पुनीत शर्मा, श्री नीतीश गौतम एवं श्री राजा तिवारी की सक्रिय सहभागिता रही।

in News
THE NEWS GRIT 15 फ़रवरी 2025
Share this post
Tags 
Our blogs
Archive