Skip to Content

उज्जैन में बनेगा एयरपोर्ट, निवेश और कनेक्टिविटी को मिलेगी रफ्तार!!!!!

27 फ़रवरी 2025 by
THE NEWS GRIT

मध्यप्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से राज्य में सिविल एविएशन और नगरीय विकास को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 के अर्बन डेव्हलपमेंट सेशन में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री के. राम मोहन नायडू ने घोषणा की कि उज्जैन में एयरपोर्ट बनाया जाएगा। यह निर्णय न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा बल्कि उज्जैन के आर्थिक और पर्यटन क्षेत्र को भी मजबूती देगा।

शहरों का ट्रांजिट ओरिएंटेड डेव्हलपमेंट

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहरों में सुव्यवस्थित ट्रैफिक के लिए अंडरब्रिज बनाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगरीय विकास की बनाई गई नीतियों में आवश्यक सुधार किए जाएंगे, जिससे प्रदेश के शहरों का संतुलित और आधुनिक विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने इंदौर को क्लीन सिटी के साथ-साथ ग्रीन सिटी बनाने की घोषणा की, जिसमें अगले पाँच वर्षों में ढाई करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। इससे शहर के तापमान को 4 डिग्री तक कम करने में मदद मिलेगी।

विमान सेवाओं के विस्तार हेतु 5 एमओयू पर हस्ताक्षर

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में विमान सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए पाँच महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए:

एयर इंडिया एक्सप्रेस - इंदौर से आबू धाबी और बैंकॉक के अंतर्राष्ट्रीय रूट और पटना, कोच्ची एवं वाराणसी के लिए घरेलू विमान सेवाएं शुरू करने के लिए समझौता।

फ्रेंकफिन कम्पनी - मध्यप्रदेश में पाँच एविएशन एकेडमी स्थापित करने का समझौता, जिससे 6 से 7 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

फ्लाई भारती - उज्जैन में एयरपोर्ट विकास के लिए 750 करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू।

कंपनी प्रधान एयर - उज्जैन और अन्य शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने हेतु 150 करोड़ रुपये का निवेश।

इन एविया एविएशन कंसलटेंट जीएमबीएच - भोपाल में मेंटीनेंस रिपेयर एंड ऑपरेशन (एमआरओ) सुविधा के लिए प्रथम चरण में 500 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना।

जनभागीदारी से होगा शहरों का विकास

मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि शहरों के विकास में जनता की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने इंदौर के नागरिकों की तरह पूरे प्रदेश को स्वच्छता और हरियाली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा एक लाख करोड़ रुपये का ट्रस्ट फंड बनाया गया है, जिसका उपयोग मध्यप्रदेश में सुनियोजित नगरीय विकास के लिए किया जाएगा।

मध्यप्रदेश बनेगा सिविल एविएशन हब

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नायडू ने कहा कि मध्यप्रदेश में सिविल एविएशन को बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त वातावरण है। उन्होंने बताया कि हर 100 किलोमीटर पर एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य रखा गया है और जहां जगह की कमी होगी, वहां हेलीपोड स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने मध्यप्रदेश की नई निवेश नीतियों की सराहना की और कहा कि राज्य को देश के कोने-कोने से एयर ट्रैफिक से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है।

नगरीय विकास पर विशेषज्ञों की राय

सत्र के दौरान प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय कुमार शुक्ला ने "डेव्हलपिंग सिटीज ऑफ टुमॉरो" पर विस्तार से जानकारी दी। आयुक्त श्री सिबि चक्रवर्ती ने ग्रीन, क्लीन और लिवेबल सिटीज पर प्रेजेंटेशन दिया।

डॉ. डेबोलिना कुंडू ने बताया कि 2054 तक 50% से अधिक आबादी शहरी होगी, जिससे अभी से समुचित योजना बनाकर विकास की ओर ध्यान देना आवश्यक है। अन्य विशेषज्ञों ने भी शहरों के सतत विकास को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025 में लिए गए निर्णय मध्यप्रदेश के सिविल एविएशन और नगरीय विकास के लिए एक नए युग की शुरुआत करेंगे। उज्जैन में एयरपोर्ट बनने और अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ, राज्य को आधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित किया जाएगा, जिससे निवेशकों, उद्योगपतियों और आम जनता को व्यापक लाभ मिलेगा।

​(सोर्स- जनसम्‍पर्क विभाग म.प्र. शासन)

in News
THE NEWS GRIT 27 फ़रवरी 2025
Share this post
Tags 
Our blogs
Archive